चंदौली जिले के सांसद व भारी उद्योग मंत्री के मेडिकल कॉलेज निरीक्षण के दौरान हो रही सभा में अचानक उनकी सुरक्षा में लखनऊ से आई सुरक्षा बल का एक जवान गर्मी व उमस के कारण मूर्छित हो गया।
बताते चलें कि नौबतपुर में चंदौली मेडिकल कॉलेज के निरीक्षण में आए जिले के सांसद व भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्री की सुरक्षा में लखनऊ से लगाए गए सुरक्षा गार्ड उस समय मूर्छित हो गया जब उनकी सभा चल रही थी। इस वाक्य को देखकर उसके सहयोगी सुरक्षाकर्मियों द्वारा कुर्सी पर बिठाया गया और इस दृश्य को देखकर लखनऊ से आए और सुरक्षाकर्मी भी चिंतित हो गए लेकिन उसे कुर्सी पर बिठाने के बाद हवा और पानी की व्यवस्था की गई थोड़ी ही देर बाद सामान्य स्थिति में आया आ गया। इससे कार्यक्रम में किसी तरह का व्यवधान नहीं उत्पन्न हुआ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*