जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

किसानों को बांटे गए बीज, आगे भी चलता रहेगा कार्यक्रम

चंदौली जिले के बरहनी विकास खण्ड के आधा दर्जन गांवों में बीज वितरण किया गया। यह कार्य उद्यान विभाग के सहयोग से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
 
बरहनी विकास खण्ड के आधा दर्जन गांवों में बीज वितरण

चंदौली जिले के बरहनी विकास खण्ड के आधा दर्जन गांवों में बीज वितरण किया गया। यह कार्य उद्यान विभाग के सहयोग से बीज वितरण कार्यक्रम कम्पनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी शिवकान्त सिंह व लेखाकार अविनाश सिंह के माध्यम से किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है।

बताते चलें कि काला चावल फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड के निदेशक (अधिशासी) शशिकान्त राय, निदेशक (वित्त) रतन कुमार सिंह व निदेशकगण प्रेमशंकर सिंह, ऋषि नरायन राय व विन्ध्यवासिनी राय इस मौके पर मौजूद रहे। आज कन्दवा इलाके के कुर्मी व तेल्हरा में बीज वितरित किया गया। कल अमड़ा सिकठा, चखनियां, डिग्घी व सबल जलालपुर में वितरित करना का काम किया जाएगा। इसके बाद अमड़ा मुख्यालय से कोई किसान बीज आसानी से प्राप्त कर सकता है या किसानों को मांग पर किसी भी गांव में वितरित किया जा सकता है। 

यह बीज किट 200रूपये का 20रूपये में उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके लिए जमीन का इन्तखाब, बैंक पास बुक की छाया प्रति, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैनकार्ड मे से कोई दो पेपर, दो पासपोर्ट साइज फोटो व दो हजार रूपये (शेयरमनी) जिस पर लाभांश भी मिलेगा। 

इसके साथ साथ कम्पनी द्वारा किसानों को बीज, खाद, दवा के साथ प्रक्षेत्र भ्रमण, तकनीकी प्रशिक्षण व यंत्रीकरण में सहयोग उपलब्ध कराया जायेगा तथा आगे चलकर फूड-प्रोसेसिंग, सीड प्रोसेसिंग के साथ सरकारी क्रय केन्द्र की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। 

इस अवसर पर बीज वितरण कार्य विभिन्न गांवों में बीज किया गया। इस मौके पर अमड़ा, दिग्घी जलालपुर में पालक, धनिया, मेथी, बीन्स, बैगन, भिन्डी, हरी मटर, मिर्चा के बीज बांटे गए।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*