जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

धान का बीज लेने के लिए कृषि विभाग से करें संपर्क, नॉटी मंसूरी और मालवीय सुगंधा के मिल रहे बीज

किसान भाइयों को यह भी सूचित करना है कि ब्लॉक नियामताबाद, चकिया, चंदौली पर जिप्सम उपलब्ध हो गया है शेष शीघ्र ही अन्य ब्लॉकों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा ।
 

सभी राजकीय बीज गोदामों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध

अच्छी पैदावार हेतु किसान बंधु धान की समय से डाले नर्सरी

जिला कृषि अधिकारी से करें संपर्क 

चंदौली जिले के किसानों को इस साल नॉटी मंसूरी और मालवीय सुगंधा जैसे धान की फसल के बीज को सब्सिडी रेट पर देने की तैयारी की है। इसके साथ ही साथ जिप्सम भी दिया जा रहा है। किसानों को पॉस मशीन के जरिए बीजों का वितरण किया जाएगा।

जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार यादव ने बताया कि जनपद चंदौली के सभी किसान भाइयों को अवगत कराना है कि ब्लॉक के सभी राजकीय बीज गोदामों पर MTU 7029 जिसे नॉटी मंसूरी भी कहते हैं, HUR 917(मालवीय सुगंधा) SIATS-4 BPT 5204 धान का बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। 

सभी किसान भाइयों से अनुरोध है कि अपनी खतौनी के अनुसार अपने ब्लॉक के राजकीय बीज गोदामों पर पहुंच कर नियमानुसार पॉस मशीन पर अंगूठा लगाकर आवश्यकतानुसार बीज लेकर समय से नर्सरी डाले । एक किसान को अधिकतम उनके खतौनी के अनुसार 2 हेक्टेयर के लिए ही बीज दिया जा सकता है। बीज पर अनुदान एट सोर्स के माध्यम से तुरन्त दिया जाएगा। किसान भाइयों को यह भी सूचित करना है कि ब्लॉक नियामताबाद, चकिया, चंदौली पर जिप्सम उपलब्ध हो गया है शेष शीघ्र ही अन्य ब्लॉकों पर उपलब्ध करा दिया जाएगा । जिप्सम के उपयोग से मिट्टी की संरचना में सुधार और उसकी जलधारण क्षमता में वृद्धि होती है, जिससे मिट्टी की उर्वरा शक्ति और फसल के उत्पादन में वृद्धि होती है। एक बोरी जिप्सम ( 50 kg) का दाम 216 रुपए है, जिसे 75 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*