जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण के साथ हुयी गोष्ठी, दी गयी उपलब्धियों की जानकारी

चंदौली जिले के जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा सरिता सिंह की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ के द्वारा झंडा फहराया गया। ​​​​​​​
 

जिला पंचायत कार्यालय पर गणतंत्र दिवस

 ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए छत्रबली सिंह

पौधे  लगाकर दिया पर्यावरण को संतुलित करने का संदेश 

 

चंदौली जिले के जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा सरिता सिंह की मौजूदगी में जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ के द्वारा झंडा फहराया गया। इस मौके पर जिला पंचायत के अधिकारीण और स्टाफ के अन्य लोग मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि 76वें गणतंत्र दिवस पर  जिला पंचायत अध्यक्ष तथा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्षों द्वारा पौधे  लगाकर पर्यावरण को संतुलित करने का संदेश दिया गया।

 आपको बता दें कि विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी जिला पंचायत कार्यालय में 26 जनवरी का कार्यक्रम भव्य तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ के साथ ही साथ पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह तथा सरिता सिंह ने ध्वजारोहण के बाद कर्मचारियों तो संबोधित किया। 

वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ ने इस मौके पर जिला पंचायत की उपलब्धियों के साथ-साथ भावी योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि 76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर सबको मिलकर संविधान की रक्षा के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए। साथ ही अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरुक रहने की बात कही गयी। 

 इस दौरान जिला पंचायत अधिकारी द्वारा तथा स्टाफ के अन्य लोग ध्वजारोहण कार्यक्रम में मौजूद रहे और एक गोष्ठी करने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*