जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में सेमिनार का आयोजन, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को किया याद

जिला मुख्यालय स्थित अभिषेक फार्मेसी कॉलेज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए प्रेरणादायक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जानकारी देने कार्य किया शुरू किया गया।
 

अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में आयोजन

हर महीने की 25 तारीख को होता है कार्यक्रम

 भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को किया जाता है याद

 

चंदौली जिले के जिला मुख्यालय स्थित अभिषेक फार्मेसी कॉलेज द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए प्रेरणादायक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जानकारी देने कार्य किया शुरू किया गया।

बता दें कि AKTU के द्वारा जारी सर्कुलर के तहत इस महीने की 25 तारीख को पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्म जयंती के क्रम चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के क्रम में अभिषेक फार्मेसी कॉलेज में सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें फार्मेसी विषय से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। इस कार्यक्रम में कॉलेज के निर्देशक फैकल्टी और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। 


बताया जा रहा है कि कार्यक्रम की शुरुआत अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने से हुई। इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार ने अपने संबोधन में अटल जी के योगदान को याद करते हुए कहा कि अटल जी के नेतृत्व में भारत में न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक एवं वैज्ञानिक क्षेत्र में अपार उपलब्धि हासिल की ।
 
इसके बाद फार्मेसी से संबंधित सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें बी फार्मा सेकंड ईयर से अनुराधा शर्मा, आदित्य नारायण, अंकित कुमार व बी. फार्म फर्स्ट ईयर से श्रेष्ठ यादव सुजीत कुमार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 अंत में कॉलेज के डायरेक्टर डॉक्टर आदेश बावने ने इस सेमिनार में अटल जी के विचारधारा से प्रेरित होकर छात्रों और फैकल्टी के बीच ज्ञानवर्धन व उनकी चंद कविताओं को पढ़कर उनके जीवन से प्रेरणा प्राप्त करने के लिए सबको प्रेरित किया गया।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*