नेशनल इंटर कॉलेज में साइबर सुरक्षा तथा महिला कल्याण पर संगोष्ठी आयोजित
साइबर धोखाधड़ी तथा महिला अपराध पर फोकस
लड़कियों को दी गयी सुरक्षा संबंधित जानकारी
जरूरत पड़ने पर तत्काल हेल्पलाइन पर करें फोन
चंदौली जिले में पुलिस द्वारा इस समय में जिले में साइबर धोखाधड़ी तथा महिला अपराध को एक बड़ी समस्या माना जा रहा है। इस संबंध में उचित जानकारी एवं जागरूकता के अभाव में उपलब्ध सुविधाओं का लोग फायदा नहीं उठा पा रहे हैं। इसी दिशा में पहल करते हुए नगर पंचायत स्थित नेशनल इंटर कॉलेज सैयदराजा चंदौली में जनपद चंदौली के साइबर अपराध, समाज कल्याण तथा महिला कल्याण विभाग के द्वारा विद्यालय में बच्चों के मध्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जनपद चंदौली के साइबर अपराध विभाग से संबंधित एंटी रोमियो प्रभारी जनपद चंदौली दीपक पाल के द्वारा कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बालिकाओं एवं महिलाओं से जुड़े अपराध तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों एवं संबंधित विशेष नंबरों के बारे में अवगत कराया गया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चियों को यौन हिंसा तथा किसी भी तरह के अश्लील हरकत एवं आपत्तिजनक कार्यों के प्रति प्रतिरोध करने की आवश्यकता है।
साथ ही सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए कुछ नंबरों के विषय में बताते हुए कहा कि किसी भी मुसीबत में 112 पर फोन करें ,महिला प्रसव संबंधी समस्या हेतु 108 पर फोन करें, बालिका या महिला संबंधित समस्या हेतु 181 तथा 1090 पर फोन करें तथा डिजिटल माध्यम से पैसे के हेरा फेरी हेतु 1930 पर कॉल करें ।
समाज कल्याण विभाग से उपस्थित समाज कल्याण अधिकारी किशन वर्मा के द्वारा कन्या सुमंगला योजना के विषय में बताया कि जन्म के समय, कक्षा एक में नामांकन के समय, कक्षा 6 में नामांकन के समय तथा कक्षा 9 में नामांकन के समय एवं इंटर उत्तीर्ण होने के पश्चात कन्या सुमंगला योजना का लाभ उठाया जा सकता है। इसमें उसी परिवार के बच्चे पात्र हैं, जिसमें एक माता-पिता के अधिकतम दो बच्चे हों ।साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना काल में किसी बच्चे के माता-पिता की मृत्यु होने की स्थिति में अनाथ बच्चों को भी मुख्यमंत्री सहयोग राशि का प्रावधान है, जिससे बच्चे लाभान्वित हो सकते हैं।
मौके पर महिला कल्याण अधिकारी दीक्षा के द्वारा बच्चियों को जागरुक करते हुए सशक्त होने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य अनिल कुमार सिंह के द्वारा सभी पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए बच्चों को कार्यक्रम के दौरान बताई गई। जानकारी से सीख लेते हुए समाज के अन्य बच्चियों व महिलाओं को जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक मारकंडे प्रसाद, योगेश कुमार, सतीश सिंह, अशोक कुमार, वीर बहादुर आदि उपस्थित रहे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*