परिवहन कार्यालय में रोड सेफ्टी व चैटबॉट पर गोष्ठी, ARTO डॉ सर्वेश गौतम ने दी जानकारी

छात्रों को एआरटीओ डॉ. सर्वेश गौतम ने किया जागरूक
ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील
तेजस लाइब्रेरी के छात्रों ने लिया भाग
जानिए क्या बोले एआरटीओ डॉ सर्वेश गौतम
चंदौली जिले के परिवहन विभाग कार्यालय में सोमवार की दोपहर रोड सेफ्टी और व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा को लेकर एक विशेष गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में तेजस लाइब्रेरी के छात्र बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का नेतृत्व एआरटीओ (प्रशासन) डॉ. सर्वेश गौतम ने किया।

सड़क सुरक्षा पर दिया महत्वपूर्ण संदेश
गोष्ठी के दौरान डॉ. गौतम ने छात्रों को बताया कि सड़क पर सावधानी और ट्रैफिक नियमों का पालन जीवन की सुरक्षा से जुड़ा विषय है। उन्होंने कहा, “एक छोटी लापरवाही किसी की जिंदगी को संकट में डाल सकती है।” उन्होंने हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, स्पीड लिमिट का पालन करने और मोबाइल का उपयोग न करने जैसे बिंदुओं पर विशेष जोर दिया।

व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा की जानकारी
डॉ. गौतम ने परिवहन विभाग द्वारा शुरू की गई व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सेवा के माध्यम से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, चालान भुगतान, परमिट और अन्य सेवाएं घर बैठे प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने छात्रों को बताया कि +91-8005441222 नंबर को व्हाट्सएप में सेव कर “hi” लिखकर भेजने के बाद चैटबॉट से संवाद शुरू हो जाएगा। यह सेवा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है।
छात्रों का उत्साह और सहभागिता
गोष्ठी में छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया और सड़क सुरक्षा से जुड़े कई सवाल पूछे। डॉ. गौतम ने सरल भाषा में सभी सवालों का उत्तर देकर छात्रों को और अधिक जागरूक और आत्मविश्वासी बनाया।
ट्रैफिक के ब्रांड एंबेसडर बनें छात्र – एआरटीओ
गोष्ठी के अंत में डॉ. गौतम ने छात्रों से अपील की कि वे सड़क सुरक्षा के ब्रांड एंबेसडर बनें और अपने परिवार व समाज में ट्रैफिक नियमों को लेकर जागरूकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि “युवाओं की भागीदारी से ही सुरक्षित भारत की कल्पना साकार होगी।”
यह आयोजन न केवल जानकारीवर्धक रहा, बल्कि छात्रों में ट्रैफिक नियमों के प्रति सजगता और जिम्मेदारी का भाव भी उत्पन्न हुआ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*