परेवां प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शब्बीर अली हुए सस्पेंड
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में कंपोजिट ग्रांट 2019-20 में गड़बड़ी समेत अन्य आरोपों में परेवां प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक शब्बीर अली को बीएसए भोलेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। उन्हें बीआरसी धानापुर में संबद्ध कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी बरहनी राकेश सिंह ने बतया पूर्व में विद्यालय की जांच के दौरान कंपोजिट ग्रांट सहित विद्यालय के अन्य मदों में वित्तीय गड़बड़ी मिली। शौचालय मानक के अनुसार नहीं बना है। उन्होंने आख्या रिपोर्ट जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी थी।
इसके बाद बीएसए ने सोमवार को उन्हें निलंबित करते हुए धानापुर ब्लाक संसाधन केंद्र से संबद्ध कर दिया।
बताया जा रहा है कि जिले में इस तरह के मामले में और लोगों पर भी कार्रवाई हो सकती है, क्योंकि कंपोजिट ग्रांट में नियम के अनुसार काम न होने की कई शिकायतें मिल रही हैं ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*