एल्युमिनियम वर्कशॉप के काउंटर में निकला जहरीला सांप, शंकर ने हाथ से धर दबोचा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के स्थानीय क्षेत्र के मोहम्मदाबाद गांव में शनिवार की सुबह एक एल्युमिनियम वर्कशॉप नामक दुकान के काउंटर में सांप निकलने से दुकान में भगदड़ मच गई।
बताया गया कि सुबह दुकान मालिक बाबा विश्वकर्मा दुकान खोलने के लिए दुकान में गए और साफ सफाई करने लगे, बाद में जब उन्होंने काउंटर खोला तो काउंटर के भीतर मौजूद एक सांप को देखकर उनके होश उड़ गए। घबराहट में वह दुकान से बाहर भाग खड़े हुए। थोड़ी ही देर में वहां भीड़ लग गई लेकिन किसी की हिम्मत दुकान के अंदर घुसने की नहीं हो रही थी।
लोगों ने 112 नंबर पुलिस को फोन और वन विभाग को फोन किया परंतु देर तक वन विभाग तो नहीं पहुंचा परंतु 112 नंबर की पुलिस मौके पर गई और लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह देकर लौट आई।
इतने में ही मोहम्मदाबाद गांव का जितेन्द्र उर्फ शंकर नामक युवक काउंटर में मौजूद सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया और उसे बाद में जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। सबके सामने हाथों से सांप को पकड़ने की चर्चा देर तक कौतूहल का विषय बनी रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*