जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जिला मुख्यालय पर आज से तीन दिवसीय शरद महोत्सव का आयोजन

 नाबार्ड के साथ-साथ आजीविका मिशन के द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी व स्टाल का शुभारंभ जिलाधिकारी ईशा दुहन के द्वारा किया जाएगा।
 

  कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महोत्सव

तीन दिवसीय शरद महोत्सव का जिलाधिकारी करेंगी शुभारंभ

स्वयं सहायता समूहों के लगेंगे स्टाल

चंदौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में आज से तीन दिवसीय शरद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यहां पर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की प्रदर्शनी के साथ-साथ बिक्री के स्टाल लगाई जाएंगे।

sharad mahotsava chandauli

 जानकारी में बताया गया है कि नाबार्ड और आजीविका मिशन के सहयोग से चंदौली जिले के मुख्यालय पर स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के परिसर में 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस महोत्सव में जनपद के अलग-अलग इलाकों की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा अलग-अलग तरह के वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ-साथ बिक्री के स्टाल लगाए जाएंगे, ताकि महिलाओं द्वारा उत्पादित सामानों का प्रचार प्रसार और बिक्री किया जा सके।

 नाबार्ड के साथ-साथ आजीविका मिशन के द्वारा लगाई जा रही प्रदर्शनी व स्टाल का शुभारंभ जिलाधिकारी ईशा दुहन के द्वारा किया जाएगा। लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस प्रदर्शनी को देखने का लाभ उठाएं और महिला स्वयं सहायता समूह का उत्साहवर्धन करें।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*