जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शरद मेले के दूसरा दिन भी देखी गयी लोगों की भीड़, बिके हजारों के सामान

नाबार्ड द्वारा सहायतित पूर्वांचल कंप्यूटर  प्रशिक्षण  के छात्र तथा स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रदर्शनी लगायी है।
 

 कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में लगा है मेला

सामानों को खरीदकर बढ़ा रहे महिलाओं का हौसला

आज भी हुयी हजारों की बिक्री
 

चन्दौली जिले के पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय में नाबार्ड और अन्य संस्थाओं के सहयोग से आयोजित शरद मेले के दूसरा दिन भी लोगों की भीड़ देखी गयी। इस दौरान इच्छुक लोगों ने अपने पसंद के कई सामानों की खरीदारी भी की और समूहों का हौसला भी बढ़ाया।

बता दें कि नाबार्ड द्वारा आयोजित इस शरद मेला में एफपीओ श्रमिक नेचर दवारा जैविक उत्पादों का 3200, काला चावल एफपीओ द्वारा 1250 रुपये की बिक्री,  इसके साथ जिले के विभिन्न ब्लॉक से मेले में शामिल  स्वयं सहायता समूह प्रकाश, अमिला, समृधि, दुर्गा, द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों की 12,450 रुपये की बिक्री हुई। इसके साथ साथ जी.आई. उत्पाद, वुड कारविंग एवं माला का 4150 रुपये की बिक्री हुई है।

sharad mela

 नाबार्ड द्वारा सहायतित पूर्वांचल कंप्यूटर  प्रशिक्षण  के छात्र तथा स्वयं सेवी संस्थाओं ने अपने द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रदर्शनी लगायी है। मेले में वित्तीय प्रबन्धन पर आधारित जादू शो व नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम  का आयोजन किया गया, जिसका मेले में आए लोगों ने आनंद उठाया। 

अरसेटी, खादी ग्रामोद्योग, द्वारा भी स्टॉल लगाए गए हैं। दूसरे दिन आसपास के कालोनियों एवं गावों से स्वयं सहायता समूह की लगभग 250 महिलाएं एवं बच्चों  शामिल हुए। तीन दिवसीय शरद मेला के दूसरे दिन जिला विकास प्रवंधक नाबार्ड तनुज सेन दवारा नाबार्ड संचालित योजनायों की जानकारी दी गयी। मौके पर एलडीएम मनोज बरनवाल द्वारा बैंक से संचालित योजनायों के बारे में लोगों को जानकारी दी गयी ।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*