भारतीय सेना के सम्मान में शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन, डॉक्टर के एन पांडेय ने किया नेतृत्व

जगदीश सराय से कलेक्ट्रेट तक निकाली गई भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा
पूर्व सैनिकों, डॉक्टरों और युवाओं की गर्व से की भागीदारी
भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा चंदौली जिला मुख्यालय
चंदौली जिला मुख्यालय स्थित जगदीश सराय से जिलाधिकारी कार्यालय तक रविवार की शाम एक भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसका उद्देश्य भारतीय सेना के अदम्य साहस और पराक्रम को सम्मान पहुंचाना और वीरता को नमन करना था।
आपको बता दें कि इस यात्रा में भूतपूर्व सैनिकों, चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यात्रा के दौरान पूरा चंदौली मुख्यालय “भारतीय सेना जिंदाबाद”, “भारत माता की जय”, “पाकिस्तान सेना मुर्दाबाद” और “तुर्किस्तान मुर्दाबाद” जैसे राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत नारों से गूंज उठा।

इस आयोजन का नेतृत्व डॉ. के.एन. पांडेय ने किया। उनके साथ कैप्टन विनोद उपाध्याय, सूबेदार अनिल ओझा, कैप्टन एस.एन. गुप्ता, नायक अखिलेश सिंह, डॉक्टर ए.के. सिंह, डॉक्टर ओ.पी. सिंह, दिनेश सिंह, पप्पू सिंह, आर. अब कुशवाहा, ए.के. गुप्ता, पी.के. मौर्य, अभय दुबे, रहमत अली, एस.के. यादव और डी.के. चौहान समेत सैकड़ों भूतपूर्व सैनिक, डॉक्टर एवं अन्य नागरिक शामिल रहे।

कार्यक्रम में डॉक्टर के एन पांडेय ने भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा कि सेना ने हाल ही में पाकिस्तान को करारा जवाब देकर एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह विश्व की सर्वश्रेष्ठ सेनाओं में से एक है। देश की सीमाओं की रक्षा में सेना का योगदान अमूल्य है। उन्होंने युवाओं से सेना के प्रति सम्मान और देशभक्ति की भावना को बनाए रखने की अपील की।
यह यात्रा न केवल सेना के शौर्य का उत्सव थी, बल्कि राष्ट्रप्रेम और एकता का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*