जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

बढ़ती बेरोजगारी को सबसे बड़ी समस्या, फेल है भाजपा सरकार

 

चंदौली जिले में आए राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी प्रमुख शेर सिंह राणा बुधवार को प्रदेश सरकार पर बेरोजगारी के म़ुद्दे पर हमला बोला। प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी को सबसे बड़ी समस्या बताया। कहा कि प्रदेश सरकार का बेरोजगारी, महंगाई से कोई सरोकार नहीं रह गया है। राजपा प्रमुख शेर सिंह जिला मुख्यालय स्थित एक लॉन में सभा के पहले पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि एक गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार का सदस्य जब सौ रुपये का पेट्रोल अपनी गाड़ी में डलवाता है तो उसे महंगाई का मर्म पता चलता है। आज सरकार ने महंगाई बढ़ाकर सीधे गरीबों व मध्यम वर्गीय परिवार के निवाले पर चोट किया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। यहां महिलाओं का सम्मान सुरक्षित नहीं है। किसानों के साथ अन्याय हो रहा है। 

संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सम्मान व सुरक्षा भी हमारी प्राथमिकता में शामिल होगी। कहा कि सरकार में आने के बाद यदि कोई परिवार नौकरी प्राप्त करने से वंचित रह जाता है तो बेरोजगारों को सम्मानजनक भत्ता दिया जाएगा। कहा कि फिलहाल फिरोजाबाद में शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के साथ साझा कार्यक्रम किया गया है। इसके अलावा अन्य दलों से भी गठबंधन की डोर को मजबूत करने के लिए बातचीत चल रही है।

 इस अवसर पर हरेन्द्र सिंह, आनंद सिंह, सूरज सिंह, महेश सिंह, केदार सिंह, शैलेन्द्र सिंह, नवीन सिंह बबलू, झंमेजय सिंह, योगेश सिंह, हिटलर सिंह, टीपू सिंह रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*