5 सितंबर को लखनऊ में एकजुट हो रहे हैं शिक्षामित्र, अपनी मांगों को लेकर करेंगे प्रदर्शन
शिक्षक दिवस के दिन लखनऊ में जुट रहे हैं शिक्षामित्र
धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति
लखनऊ में शिक्षामित्र दिखाएंगे अपनी ताकत
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक सोमवार को कंपोजिट विद्यालय तलाशपुर में सम्पन्न हुई। इसमें 5 सितंबर को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। इसके लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गईं। साथ ही सम्मेलन को सफल बनाने और अधिक से अधिक भीड़ जुटाने पर चर्चा की गयी।
इस दौरान संघ के जिला महामंत्री राजेश सिंह ने जिले के सभी शिक्षा मित्रों से पांच सितंबर को लखनऊ चलने की अपील की। बरहनी ब्लाक संरक्षक सुरेंद्र गुप्ता ने कहा कि शिक्षा मित्र एकजुटता का परिचय दें। जिससे सरकार हमारी मांगों को जल्द पूरा करे।
श्याम दुलारी ने कहा कि पिछले 24 साल से शिक्षा मित्र बेसिक शिक्षा को मजबूती दे रहे हैं। सरकार को चाहिए कि बिना किसी शर्त के उनका समायोजन शिक्षक के रूप में करें। ऐसा नहीं करने से उनका करियर भी हमेशा संदेह के घेरे में है। सरकार को अच्छा काम करने वाले शिक्षामित्रों के भविष्य के बारे में सोचना चाहिए।
जिला संयुक्त मंत्री अजीत तिवारी ने कहा कि पांच सितंबर की लड़ाई आर-पार की है। इसलिए सभी लोग एकजुट होकर लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन को सफल बनाएं, जिससे सरकार पर दबाव बनाकर अपनी मांगे मनवायी जा सकें।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*