शिक्षामित्रों ने भरी हुंकार, लखनऊ में होने वाली सम्मान बचाओ शिक्षक बनाओ महारैली में पहुचने का किया आह्वान
चंदौली जिले के कंदवा में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की समीक्षा बैठक विकासखंड बरहनी के कंदवा में मां काली जी के मंदिर पर की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष राज नारायण राय ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि जिला महामंत्री श्री राजेश सिंह व विशिष्ट अतिथि जिला प्रभारी संगीता सिंह तथा जिला संगठन मंत्री अजीत तिवारी मौजूद थे।
बैठक में संगठन द्वारा चलाए जा रहे संपर्क एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा करते हुए बतौर मुख्य अतिथि राजेश सिंह ने शिक्षामित्रों को शत प्रतिशत 18 अक्टूबर को लखनऊ में होने वाली सम्मान बचाओ शिक्षक बनाओ महा रैली में पहुंचने का आह्वान किया,तथा कहा कि हमें अपने मान सम्मान को बचाने के लिए 18 अक्टूबर को संगठन द्वारा प्रस्तावित महा रैली में हर हाल में पहुंचना होगा। इस सरकार ने शिक्षामित्रों से वादे तो बहुत लंबी-लंबी किये लेकिन पूरा एक भी वादा नहीं किया।
शिक्षामित्र के प्रति इनका रवैया एकदम उपेक्षात्मक रहा है। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए जिला संगठन मंत्री अजीत तिवारी ने कहा की हमें खोया हुआ सम्मान वापस पाना है, तो हमें अपनी एकता से प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला के हाथों को मजबूत करना होगा। तथा आप्लोग अधिकाधिक संख्या में लखनऊ चलें।
इस दौरान सुरेंद्र गुप्ता, विभूति नारायण राय, जितेंद्र सिंह, श्याम दुलारी, आलोक गुप्ता, अशोक कुमार, देवानंद, श्याम नारायण, सुनील सिंह, नितेश सिंह, सुभाष यादव, सन्नो पांडे, नीता तिवारी, उर्मिला, प्रमिला, प्रियंका सिंह, नूतन सिंह, मधुमिता सिंह, अनीता, वकील यादव, प्रेम प्रकाश, विनय शंकर, निलकमलतोनी, राही, जितेंद्र,सहित सैकड़ो शिक्षामित्र उपस्थित थे
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*