जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

शिल्पी यादव व राघवेन्द्र का PCS में सेलेक्शन, चंदौली जिले से जुड़ा है दोनों होनहारों का नाम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show चंदौली। शुक्रवार को यूपीपीएससी 2018 के परिणाम घोषित हुए, जिसमें इसमें जिले के दो लोगों ने PCS अफसर बनकर जिले का नाम रोशन किया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका में कर निर्धारण अधिकारी के पद पर कार्यरत अतुल कुमार यादव की बेटी शिल्पी यादव का पीसीएस में कामर्शियल टैक्स अधिकारी के पद पर
 
शिल्पी यादव व राघवेन्द्र का PCS में सेलेक्शन, चंदौली जिले से जुड़ा है दोनों होनहारों का नाम

tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show

चंदौली। शुक्रवार को यूपीपीएससी 2018 के परिणाम घोषित हुए, जिसमें इसमें जिले के दो लोगों ने PCS अफसर बनकर जिले का नाम रोशन किया है। पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर पालिका में कर निर्धारण अधिकारी के पद पर कार्यरत अतुल कुमार यादव की बेटी शिल्पी यादव का पीसीएस में कामर्शियल टैक्स अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। बेटी की सफलता से पूरा परिवार खुश है। शिल्पी ने बताया कि वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और परिवार वालों को देती हैं।

शिल्पी यादव व राघवेन्द्र का PCS में सेलेक्शन, चंदौली जिले से जुड़ा है दोनों होनहारों का नाम

उन्होंने बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल प्रह्लादघाट से हाईस्कूल और संत अतुलानंद कान्वेंट स्कूल से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। इसके बाद बीएचयू से भूगोल (आनर्स) से स्नातक किया था। कर निर्धारण अधिकारी अतुल कुमार यादव ने बताया कि वह मूलतः सुल्तानपुर जिले के ग्राम-बछैयां, पोस्ट- कठघरापट्टी के रहने वाले हैं। बेटी ने सफलता हासिल कर गर्व से सिर ऊंचा कर दिया है।

सब इंस्पेक्टर से पीसीएस बने राघवेंद्र 

चंदौली जिले के धीना थाना क्षेत्र के महुंजी गांव के रहने वाले राघवेंद्र सिंह का चयन पीसीएस में कामर्शियल टैक्स अधिकारी के पद पर हुआ है। उनकी सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है। इसके पहले अभी राघवेंद्र सिंह प्रयागराज में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

उन्होंने बताया कि यह सफलता अपने पिता शशिकांत सिंह को समर्पित करते हैं। जो अब इस दुनिया में नहीं हैं।

वहीं यहां तक पहुंचने में उनके चाचा विजय शंकर सिंह, छोटे भाई जो कानपुर नगर में डिप्टी एसपी के पद पर तैनात हैं। बृज नारायण सिंह का काफी सहयोग रहा। राघवेंद्र सिंह ने कहा कि उनकी पत्नी शालिनी सिंह भी हमेशा प्रेरित करती रहती थी। सभी के सहयोग से यह सफलता मिली है। वह हाईस्कूल जमानिया से और इंटर तथा स्नातक यूपी कालेज वाराणसी से उत्तीर्ण किए थे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*