जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

क्राइम ब्रांच टीम पर कार्रवाई न होने से नाराज शिवसैनिकों ने कराया मुंडन

 


चंदौली जिले में क्राइम ब्रांच कर्मियों द्वारा शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे शिव सैनिकों में पुलिस के खिलाफ नाराजगी व्याप्त है। 


आप को बता दें कि रविवार को शिव सैनिकों ने मुंडन कराकर अपना विरोध प्रकट किया। चेताया कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संगठन के लोग सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।


इस दौरान शिवसेना जिलाध्यक्ष अजय पासवान ने कहा कि 27 जुलाई को नगर के गंगा रोड पर क्राइम ब्रांच कर्मियों ने उनके साथ मारपीट किया था। इस दौरान उनकी सिखा को पकड़कर मारा गया। जिसका विरोध करने पर लोगों ने फर्जी मुकदमे में फसाने की चेतावनी दी। 


उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस विभाग के उच्चाधिकारी मामले की लीपापोती करके दोषी पुलिस कर्मियों को बचाने में लगे है। जबकि 30 जुलाई को मामले की जांच के लिए उन्हें संगठन के माध्यम से प्रार्थना पत्र सौंपा गया था। 


उन्होंने कहा कि वाराणसी मंडल के पदाधिकारियों को पुलिस दमन की घटना से अवगत करा दिया गया है। मंगलवार को मंडलीय पदाधिकारी मामले की जांच के लिए जिले में आ रहे है। इसके बाद आगे की रणनीति तय होगी। 

इस दौरान चंद्रमोहन सिंह, अशोक, रामाश्रय तिवारी, राजन सिंह, प्रदीप तिवारी, अजय साहनी, श्रीकांत गुप्ता, दीपक पासवान, संजय मौर्य, अशोक पाल मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*