जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

ननिहाल जा रहे शिवम की सड़क हादसे में मौत, ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

एक्सीडेंट के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी चंदौली पुलिस को दी, जिससे मौके पर पहुंचे नवीन मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी अखंड प्रताप सिंह में तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
 

सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप हादसा

खरगीपुर गांव के रहने वाले शिवम की मौत

पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया शव

चंदौली जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर गांव के समीप बुधवार को एक ट्रक के चपेट में आने से एक बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद तत्काल घटनास्थल पर जुटे आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची नवीन मंडी पुलिस चौकी की टीम ने तत्काल युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

 

 बताया जा रहा है कि अलीनगर थाना क्षेत्र के खरगीपुर गांव का रहने वाला शिवम (22 साल) बाइक से अपने ननिहाल की ओर जा रहा था। इस दौरान जैसे ही वह नवीन मंडी के समीप पहुंचा कि अचानक एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में शिवम कुमार सड़क पर गिर कर लहूलुहान हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।

 

 एक्सीडेंट के बाद मौके पर जुटे आसपास के लोगों ने तत्काल इस घटना की जानकारी चंदौली पुलिस को दी, जिससे मौके पर पहुंचे नवीन मंडी पुलिस चौकी के प्रभारी अखंड प्रताप सिंह में तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। वहीं शिवम की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस जा पहुंचे।

 इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन भी की जा रही है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*