जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली की श्रद्धा ने जीता गोल्ड मेडल, अंडर-19 नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में नेपाल को हराया

चंदौली जिले की बिटिया ने कानपुर  के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित छठें इंडो नेपाल ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है।
 

अंडर-19 नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता

नेपाल को हराकर श्रद्धा ने हासिल किया गोल्ड मेडल

श्रद्धा उपाध्याय को मिल रही है बधाई

चंदौली जिले की बिटिया ने कानपुर  के ग्रीन पार्क स्टेडियम में आयोजित छठें इंडो नेपाल ओपन इंटरनेशनल ताइक्वांडो ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2024 में नेपाल को हराकर गोल्ड मेडल हासिल किया है। अपनी प्रतिभा के दम पर प्रदेश, जिला व क्षेत्र का नाम रोशन करने का काम की है।

 बता दें कि चंदौली जनपद के पिपरी कुटिया गांव की रहने वाली शशिनाथ उपाध्याय की बेटी श्रद्धा उपाध्याय ने ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले जिला में गोल्ड मेडल हासिल किया। उसके बाद उसने मंडल और मंडल के बाद स्टेट चैंपियन होने के साथ-साथ नेशनल स्तर पर भी गोल्ड मेडल हासिल कर जनपद का नाम रोशन करने का कार्य किया है।

 कहा जाता है कि अगर हौसला बुलंद हो तो मंजिल मिल ही जाती है। कुछ ऐसी है लगन से ग्रामीण क्षेत्र की रहने वाली श्रद्धा उपाध्याय ने सुख  सुविधाओं से दूर होने के बावजूद भी अपने के  संसाधनों तथा हौसले के आधार पर साबित कर दिया कि यदि मन में ठान लिया जाए तो कोई भी कार्य कठिन नहीं होता है। जिसका उदाहरण नेपाल को ताइक्वांडो में हराकर गोल्ड मेडल हासिल कर अपने हुनर का लोहा मनवाया है। 

*अंडर-19 नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता, नेपाल को हराकर श्रद्धा ने हासिल किया गोल्ड मेडल, श्रद्धा उपाध्याय को मिल रही है बधाई*  https://chandaulisamachar.com/chandauli-district-headquarter/shraddha-upadhyaya-won-gold-medal/cid14046363.htm  *चंदौली जिले की हर छोटी–बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए Chandauli Samachar का नया एंड्रॉएड ऐप।* 👇👇👇👇👇👇👇 https://play.google.com/store/apps/details?id=com.akps.chandauli_samachar

जैसे ही पता चला कि कांग्रेस  के जिला प्रवक्ता शशि नाथ उपाध्याय की पुत्री श्रद्धा उपाध्याय  ने अंदर-19 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है, तो क्षेत्र में खुशी का माहौल देखने को मिला।

वहीं कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, प्रदेश सदस्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नारायण मूर्ति ओझा सहित अन्य कांग्रेसियों ने भी बिटिया के हौसला बुलंद करते हुए बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*