जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

श्री परमहंस स्वामी पब्लिक स्कूल ने करायी रंगोली एवं क्राफ़्ट प्रतियोगिता

चंदौली ज़िले के मुख्यालय स्थित श्री परमहंस स्वामी पब्लिक  स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली, दिया मेकिंग प्रतियोगिता एवं राम आगमन की झांकी का शानदार आयोजन किया गया।
 

रंगोली प्रतियोगिता में दिखी बच्चों की प्रतिभा

बच्चों ने दिया अनेकता में एकता का संदेश

राम आगमन की झांकी का शानदार आयोजन

चंदौली ज़िले के मुख्यालय स्थित श्री परमहंस स्वामी पब्लिक  स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगोली, दिया मेकिंग प्रतियोगिता एवं राम आगमन की झांकी का शानदार आयोजन किया गया। दिवाली के मौके पर बच्चों की प्रतिभा निखारने और त्योहारों की महत्ता समझाने के लिए किए जा रहे ऐसे आयोजन की सभी ने सराहना भी की। 

रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों ने अनेकता में एकता, बेटी बचाओ, पर्यावरण एवं दीपावली पर आकर्षक रंगोली बनाकर समाज को संदेश देने का प्रयास किया। इसके साथ ही बच्चों ने अलग अलग समानों से दिए बनाना और उसको सजाना भी सीखा।

 Shri Paramhans Swami Public School


    
दिवाली के मौके पर राम आगमन झांकी में बच्चों में जीवंत एवं सजीव उदाहरण प्रस्तुत करने का प्रयास किया। राम जी के आगमन पर स्कूल के बच्चों ने दिये जलाये, फुलझरिया जलाईं और उत्सव मनाया। 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक आनंद सिंह ने कहा कि अलग अलग रंग और उससे बनी रंगोली आपके घर और आसपास के वातावरण में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है। साथ ही साथ उन्होंने बच्चों को बताया कि दीपावली आत्मा की शुद्धि एवं पवित्रता का संदेश देती है। यह अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व है। दीपावली हमें मर्यादा, सत्यकर्म में और सद्भावना का संदेश देती है।

 Shri Paramhans Swami Public School

 

इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कार्यक्रम को संपन्न कराया।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*