ऑटो से उतर कर घर जा रहे किसान के लिए तेज रफ्तार ट्रक में आ गयी मौत, श्रीराम यादव की गयी जान
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चंदासी इलाके में कोयला लादकर जा रही एक ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिवार वालों को हादसे की सूचना दे दी है।
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार लेडूबापुर निवासी किसान श्रीराम यादव मुगलसराय से अपने घर की ओर जा रहे थे। चंदासी कोयला मंडी में वह ऑटो से उतरकर जैसे ही सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी वह चंदासी से पड़ाव की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उनकी पहचान करते हुए पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कोयला लदी ट्रक सहित ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया तथा लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की सूचना मिलने पर परिजन भी मुगलसराय कोतवाली में पहुंच गए हैं। मृतक की लाश देखकर परिवारजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*