जब दोनों हाथ उपर करके ट्रेन के आगे खड़ा हो गया शुभम, पायलट हो गया हक्का बक्का, जानिए क्या हुआ हाल
जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के सामने खड़ा होकर आत्महत्या
शुभम खरवार ने की आत्महत्या
ननिहाल मझवार गांव में रहकर करता था पढ़ाई
चंदौली जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के बिछिया गांव के समीप जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस आ रही थी, तभी ट्रेन के इंजन के सामने एक युवक आकर खड़ा हो गया और अपनी जान दे दी। जब तक ट्रेन चालक यह सब देखकर कुछ करने या उसे बचाने की कोशिश करता, तब तक युवक चकनाचूर हो गया। इसके बाद इस घटना की जानकारी ट्रेन के चालक ने अगले स्टेशन पर वहां के स्टेशन अधीक्षक को दी। फिर स्टेशन मास्टर ने दुर्घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि शहाबगंज थाना के गजधरा गांव के निवासी संजय खरवार का 18 वर्षीय पुत्र शुभम खरवार अपने ननिहाल मझवार गांव में रहकर पढ़ाई करता था। वह बुधवार को कोचिंग पढ़ने के लिए चंदौली कस्बे के मुंशफ कटरा आया था। उसी दौरान उसके मन में न जाने क्या ख्याल आया कि वह अपनी बाइक से बिछिया गांव के रेलवे ट्रैक के समीप पहुंच गया और बाइक खड़ा कर दोनों हाथ में कापी और मोबाइल लेकर तेजी से आती ट्रेन के इंजन के सामने खड़ा हो गया, जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक वह चकनाचूर हो गया था।
इस घटना की जानकारी तत्काल ट्रेन के पायलट द्वारा अगले स्टेशन पर दी गई। इसके बाद इस मामले की जानकारी संबंधित थाना को भी रेलवे द्वारा दी गई। घटना की जानकारी होने के बाद परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंचे गए।
बताया जा रहा है कि शुभम अपने ननिहाल मझवार से प्रतिदिन की भांति बुधवार को भी कोचिंग पढ़ने के लिए चंदौली मुंशफ कटरा आया था। उस दौरान उसके मन में न जाने क्या सूझा कि वह रेलवे ट्रैक पर चला गया। एक हाथ में काफी और दूसरे हाथ में मोबाइल लेकर के ट्रेन के आगे खड़ा हो गया। उसकी टूटी हुई मोबाइल और फटी हुई काफी भी घटना स्थल से बरामद हुई है। जबकि पुलिस उसकी बाइक के खोज में जुटी हुई है।
इस संबंध में सदर कोतवाली के थानाध्यक्ष गगनराज सिंह ने बताया कि एक युवक को ट्रेन के आगे आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवा रही है। मृतक शहाबगंज थाना के गजधरा गांव का निवासी है। जबकि सदर थाना क्षेत्र के मझवार गांव के ननिहाल में रहकर पढ़ता था।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*