जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सूर्यमुनी तिवारी की बेटी ने पाया मेडल, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में किया था टॉप

शुभांगी ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई बबुरी के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल से ही किया है। उसके बाद वह बीए(स्नातक)फ्रेंच ऑनर्स की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से करना शुरू किया।
 

भाजपा नेता की बेटी को मिला गोल्ड मेडल

परिवार में खुशी का माहौल

स्थानीय लोग दे रहे हैं बधाई

चंदौली-जनपद के बबुरी निवासी व काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में फ्रेंच ऑनर्स बीए की छात्रा शुभांगी त्रिपाठी को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में टाप करने पर गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।बिटिया को गोल्ड मेडल मिलने पर माता-पिता समेत लोगों में भी खुशी का माहौल व्याप्त है और लोग सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं।

Shubhangi Tiwari Gold Medal

जानकारी के अनुसार बबुरी निवासी भाजपा नेता सूर्यमुनी तिवारी की बेटी शुभांगी त्रिपाठी बचपन से ही पढ़ाई करने में काफी होनहार रही है। और पढ़ाई करने में काफी मेहनत करती रही। शुभांगी ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई बबुरी के यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल से ही किया है। उसके बाद वह बीए(स्नातक)फ्रेंच ऑनर्स की पढ़ाई काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी से करना शुरू किया। जहां बा में टाइप करने पर शुभांगी को दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान हिंदी के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर माया शंकर पाठक द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बिटिया को गोल्ड मेडल मिलने के बाद परिवार के लोगों में खुशी का माहौल रहा। सोशल मीडिया के जरिए शुभांगी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Shubhangi Tiwari Gold Medal

शुभांगी त्रिपाठी ने बताया कि वह इतनी मेहनत से गोल्ड मेडल जीत कर यहां तक पहुंचाने का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को देती है। बताया कि वह आगे चलकर पढ़ाई कर भविष्य में प्रोफेसर बनेगी। लेकिन अगर मौका मिला तो भारत का राजदूत बनकर देश की सेवा करना चाहती है।

Shubhangi Tiwari Gold Medal

Shubhangi Tiwari Gold Medal

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*