सड़क हादसे में घायल उपनिरीक्षक भगवान यादव की मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम
4 नवंबर को सड़क हादसे में हुए थे घायल
1984 बैच के उपनिरीक्षक थे भगवान यादव
पड़ाव इलाके में हुए थे घायल
चंदौली जिले के पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक भगवान यादव की सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद इलाज के दौरान रविवार को रात्रि में मौत हो गई। सूचना मिलते ही जिले के पुलिस महकमा में मातम सा छा गया।
बता दें कि चंदौली जिले के पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक 1984 बैच के उपनिरीक्षक थे जो की मऊ जिले के निवासी थे।जिनकी पुलिस लाइन चंदौली में तैनात थी । नवंबर को मुगलसराय थाना क्षेत्र के पड़ाव स्थित क्षेत्र में उनका सड़क हादसे में घायल हो गए थे जिनका इलाज साई मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल वाराणसी में चल रहा था । दीपावली की रात में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी मातम सा छा गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*