उपनिरीक्षक शिवकुमार हुए रिटायर, पुलिस लाइन में दी गयी विदाई
कंदवा थाने पर तैनात थे शिवकुमार
सकुशल सेवानिवृत्ति पर जाहिर की खुशी
विदाई समारोह में हुए भावुक
चंदौली जिले में हर महीने की आखिरी तारीख को रिटायर होने वाले पुलिसकर्मियों को विदाई दी जाती है। जनपद में नियुक्त एक उपनिरीक्षक आज रिटायर हो रहे हैं। उपनिरीक्षक ने अधिवर्षता आयु पूर्ण करते हुए सकुशल सेवानिवृत्ति पर खुशी जाहिर की।
रिटायरमेंट के बाद पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत पुलिसकर्मी को उपहार, स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाएं दी गयीं।
इस दौरान बताया गया कि कंदवा थाने पर तैनात उपनिरीक्षक शिव कुमार राम आज अपनी सम्पूर्ण सेवाकाल के दौरान पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी एवं लगन से कार्य करते हुए अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों की विदाई समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह सुखराम भारती अपरपुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत उपनिरीक्षक को उपहार, स्मृति चिन्ह देकर उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं सहित विदाई किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*