श्री सीताराम यज्ञ के मंडप को जलाकर भाग गए शातिर, अब गांव में दिख रहा आक्रोश
कंदवा थाना क्षेत्र के ओयरचक गांव के पास की घटना
ग्राम प्रधान जयशंकर सिंह ने पुलिस को दी जानकारी
आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग
चंदौली जिले के कंदवा थाना क्षेत्र के ओयरचक गांव के पास श्री सीताराम यज्ञ के मंडप को किसी अराजक तत्वों ने आग के हवाले कर दिया। मंडप को जलता देख ओयरचक गांव के ग्राम प्रधान जयशंकर सिंह ने पुलिस को सूचना दी और मंडप में आग लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
आपको बता दें कि कंदवा इलाके के ओयरचक गांव में लगभग 6 महीने पहले ग्रामीणों के सहयोग से श्री सीताराम महायज्ञ और राम कथा का आयोजन किया गया था। इसके लिए गांव के बाहर एक विशाल मंडप बनाया गया था। गांव के लोगों ने यज्ञ और राम कथा समाप्त होने के बाद मंडप को 1 साल सुरक्षित रखने की बात कही थी और यहां पर रोजाना शाम को गांव के लोग पूजा पाठ के लिए आते जाते रहते थे। लेकिन शनिवार को अचानक मंडप में आग लगने से गांव में हंगामा मच गया।
इस बारे में ओयरचक गांव के ग्राम प्रधान जयशंकर सिंह ने बताया कि जैसे ही यज्ञशाला के मंडप में आग लगने की सूचना मिली तत्काल मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की गई। इस घटना से गांव के लोगों में काफी नाराजगी है और आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। गांव के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्यवाही करती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*