राजकीय महिला महाविद्यालय में छात्राओं के बीच स्मार्टफोन का हुआ वितरण
चंदौली जिले के सैयदराजा नगर में स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद सशक्तिकरण योजना के तहत 83 ग्रेजुएशन की छात्राओं को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। जिससे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची नगर पंचायत अध्यक्ष रीता मद्धेशिया ने एवं विद्यालय के द्वय प्रबंधक ने संयुक्त रूप से छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किया । स्मार्टफोन वितरण से पूर्व मुख्य अतिथि रीता मद्धेशिया एवं प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ अवनीश कुमार सिंह ने छात्राओं को मेहनत से सही दिशा में स्मार्टफोन का प्रयोग करने का सुझाव देते हुए कहा कि स्मार्टफोन से आज छात्राएं हर तरह की जानकारी को कुछ ही पलों में प्राप्त कर सकती हैं। उच्च शिक्षा में स्मार्टफोन का बेहद योगदान है। जिसके चलते सरकार ने इस तरह की योजना चलाकर छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन बांटने का काम कर रही है। जो एक सराहनीय कदम है। समारोह के दौरान 83 विद्यार्थियों को स्मार्टफोन प्रदान किया गया। स्मार्टफोन पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र प्रताप गुप्ता ने कहा की डिजिटल युग में शिक्षा से जुड़ी तमाम जानकारियां विद्यार्थी अपने स्मार्टफोन के जरिए हासिल कर सकते हैं। सरकार युवाओं के हित को देखते हुए यह स्मार्टफोन प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि छात्राओं के लिए यह स्मार्टफोन उनके लक्ष्य को आसान कर देगा। बस सही दिशा में इसका प्रयोग करने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर रवि प्रकाश, डॉक्टर सर्वेश तिवारी, मनीष कुमार, धीरज गुप्ता, संतोष जायसवाल संजय अग्रहरी, चंद्रशेखर प्रजापति, इंतखाब अंसारी एवं महाविद्यालय के डॉक्टर हेमंत कुमार निराला, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर अभय राज यादव, डॉ अनुराग सिंह, डॉक्टर नीरज सिंह, राजेश्वर रंजन कुमार, पवन कुमार, राजन पांडेय उपस्थित रहे ।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*