समाजसेवी अजीत कुमार सोनी को मिलेगा विवेकानंद यूथ एवार्ड, आ गया सरकार से ऑफर
कम उम्र में बड़े कार्य का मिला इनाम
विवेकानंद यूथ एवार्ड से सम्मानित करने का आया बुलावा
युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल से आया पत्र
चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय के गौतम नगर के निवासी समाजसेवी अजीत कुमार सोनी को प्रदेश सरकार ने विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करने के लिए बुलावा भेजा है। अजीत कुमार सोनी के कम उम्र में बड़ा सामाजिक सेवा करने का यह पुरस्कार उन्हें प्रदेश सरकार दे रही है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय के गौतम नगर के निवासी अजीत कुमार सोनी को प्रदेश सरकार ने विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।पूरे प्रदेश के 75 जिले में से 10 जिलों से 10 लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें चौथे नंबर पर चंदौली जनपद के अजीत कुमार सोनी को पुरस्कार देने के लिए नामित किया गया है। यह जिले के लिए गौरव का विषय है।
अपने कम उम्र में ही समाजसेवी अजीत कुमार सोनी जहां गरीबों को मदद देने के लिए कई तरह के सामाजिक सेवा करते आ रहे हैं वहीं अब तक 22 बार रक्तदान करते हुए न जाने कितने मरीजों की जिंदगी भी बचाने का कार्य किया है। अजीत कुमार सोनी की इन्हीं सामाजिक कार्य को देखते हुए युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करने के लिए 10 जनवरी को लखनऊ में बुलावा भेजा है।
स्वामी विवेकानंद अवार्ड से सम्मानित करने की सूचना के बाद समाजसेवी अजीत कुमार सोनी ने बताया कि इस पुरस्कार से समाज सेवा में और ऊर्जा प्राप्त होगी। समाज सेवा की भावना पुरस्कार लेने के लिए नहीं बल्कि लोगों की मदद के लिए किया जाता है,लेकिन यह सम्मान इस जिले के लिए और मेरे लिए गौरव के रूप में यादगार रहेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*