जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

समाजसेवी अजीत कुमार सोनी को मिलेगा विवेकानंद यूथ एवार्ड, आ गया सरकार से ऑफर

पूरे प्रदेश के 75 जिले में से 10 जिलों से 10 लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें चौथे नंबर पर चंदौली जनपद के अजीत कुमार सोनी को पुरस्कार देने के लिए नामित किया गया है।
 

कम उम्र में बड़े कार्य का मिला इनाम

विवेकानंद यूथ एवार्ड से सम्मानित करने का आया बुलावा

युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल से आया पत्र

चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय के गौतम नगर के निवासी समाजसेवी अजीत कुमार सोनी को प्रदेश सरकार ने विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करने के लिए बुलावा भेजा है। अजीत कुमार सोनी के कम उम्र में बड़ा सामाजिक सेवा करने का यह पुरस्कार उन्हें प्रदेश सरकार दे रही है।

Ajit Kumar Soni

 आपको बता दें कि चंदौली जनपद के जिला मुख्यालय के गौतम नगर के निवासी अजीत कुमार सोनी को प्रदेश सरकार ने विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।पूरे प्रदेश के 75 जिले में से 10 जिलों से 10 लोगों को यह पुरस्कार दिया जाएगा, जिसमें चौथे नंबर पर चंदौली जनपद के अजीत कुमार सोनी को पुरस्कार देने के लिए नामित किया गया है। यह जिले के लिए गौरव का विषय है।

Ajit Kumar Soni

अपने कम उम्र में ही समाजसेवी अजीत कुमार सोनी जहां गरीबों  को मदद देने के लिए कई तरह के सामाजिक सेवा करते आ रहे हैं वहीं अब तक 22 बार रक्तदान करते हुए न जाने कितने मरीजों की जिंदगी भी बचाने का कार्य किया है। अजीत कुमार सोनी की इन्हीं सामाजिक कार्य को देखते हुए युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से सम्मानित करने के लिए 10 जनवरी को लखनऊ में बुलावा भेजा है।

Ajit Kumar Soni

स्वामी विवेकानंद अवार्ड से सम्मानित करने की सूचना के बाद समाजसेवी अजीत कुमार सोनी ने बताया कि इस पुरस्कार से समाज सेवा में और ऊर्जा प्राप्त होगी। समाज सेवा की भावना पुरस्कार लेने के लिए नहीं बल्कि लोगों की मदद के लिए किया जाता है,लेकिन यह सम्मान इस जिले के लिए और मेरे लिए गौरव के रूप में यादगार रहेगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*