जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

गलत लेन से आई बोलेरो ने ली बेटे की जान, घायल पिता अस्पताल में भर्ती

जब वे चंदौली के सैयदराजा के आगे नौबतपुर बॉर्डर के पास पहुंचे, तभी गलत लेन से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
 

नौबतपुर बार्डर पर तेज रफ्तार बोलेरो से हादसा

बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी जोरदार टक्कर

मौके पर ही बेटे की दर्दनाक मौत

परिवार में मचा कोहराम

चंदौली जिले के सैयदराजा क्षेत्र स्थित नौबतपुर बार्डर के पास शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके पिता घायल हो गए। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया और परिजन सूचना पाकर बिहार से चंदौली के लिए रवाना हो गए।

आपको बता दें कि घटना बिहार के रोहतास जिले के कोचस थाना क्षेत्र के निवासी अरुण कुमार पटेल और उनके 25 वर्षीय पुत्र आयुष के साथ हुई। पुलिस के अनुसार, पिता-पुत्र पीडीडीयू नगर किसी निजी काम से आए थे और शुक्रवार करीब साढ़े तीन बजे बाइक से घर लौट रहे थे। बाइक आयुष चला रहा था। जब वे चंदौली के सैयदराजा के आगे नौबतपुर बॉर्डर के पास पहुंचे, तभी गलत लेन से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।

बताते चलें कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। बेटे आयुष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठे पिता अरुण कुमार को हल्की चोटें आईं। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन समेत फरार हो गया।

राहगीरों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल पिता को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। इधर हादसे की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते हुए चंदौली के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार बोलेरो चालक की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*