SP व CMO ने चंदौली समाचार के संवाददाताओं को दिया स्मृति चिन्ह, मेहनत को भी सराहा

शिवम इन होटल में चन्दौली समाचार के कलेंडर का हुआ लोकार्पण
पोर्टल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रिपोर्टरों को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
आदित्य लांग्हे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय के हाथों हुआ सम्मान
चंदौली जनपद के नंबर वन पोर्टल चंदौली समाचार के वार्षिक कलेंडर के लोकार्पण समारोह के मौके पर चंदौली समाचार से जुड़े पत्रकारों का भी सम्मान किया गया। साथ पत्रकारिता में सही-सटीक व खबरों को देने में स्थानीय पत्रकारों की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गयी।

चंदौली जिला मुख्यालय के सकलडीहा रोड स्थित शिवम इन होटल में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पोर्टल के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले रिपोर्टरों को स्मृति चिन्ह देकर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाईके राय ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि चंदौली समाचार पोर्टल अपने कार्य प्रणाली के कारण एक जिले व प्रदेश में ही नहीं देश व विदेश में भी अपनी महत्वपूर्ण पहचान बना चुका है। इसके इस सफलता के पीछे जिले में नियुक्त रिपोर्टरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इनके द्वारा सटीक व सही सूचना के कारण जल्दी से समचार छपते हैं और जिले से जुड़े लोगों को समाचार मिला करता है।
चंदौली समाचार का उद्देश्य है कि जिले के लोगों की समस्याओं व शिकायतों को संबंधित लोगों तक पहुंचाया जाय और उसका निदान कराया जाए। यह कार्य बिना रिपोर्टर के पूरा नहीं हो पाता। इसलिए इनके प्रयास को भी सराहा जाना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने कहा कि पत्रकार समाज व लोकतंत्र का फोर्थ पिलर है। बिना इसके सहयोग के एक मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना मुश्किल है। खबर के दौरान वर्जन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए दोनों पक्षों का वर्जन लेकर ही खबर प्रकाशित करने की कोशिश की जानी चाहिए, जिससे खबर की विश्वसनीयता बनी रहे।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर वाईके राय ने कहा कि चन्दौली समाचार पोर्टल में प्रकाशित खबरों का अक्सर हम लोग संज्ञान में लेकर मामले की जांच कर कार्रवाई कराते हैं। कभी-कभी विभागीय नजरों से कुछ चीजें छूट जाती हैं, लेकिन पत्रकार अपनी लेखनी के द्वारा हमें अक्सर बताने का कार्य करते हैं। पत्रकार को हमेशा पुष्ट व विश्वसनीय खबर लिखनी चाहिए, जिससे पत्रकार व संस्थान की विश्वसनीयता बनी रहे।
चंदौली समाचार पोर्टल अपनी स्थापना से लेकर अब तक नित्य नई ऊंचाईयों को छू रहा है। दोनों अधिकारियों ने पोर्टल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सहयोगियों में विनय तिवारी, अश्विनी मिश्रा, शहाबगंज प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, नौगढ़ के प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, मुगलसराय व अलीनगर इलाके की खबरें देने वाले फैजान अहमद, सकलडीहा के कुलदीप चौधरी, चहनिया इलाके की खबरें देने वाले अतुल रत्न मिश्रा,कमालपुर के सहयोगी फरीदुद्दीन, सुजीत कुमार यादव, अरुण कुमार मौर्य, प्रमोद कुमार यादव, अनिल सिंह, अंकित कुमार मौर्या, नीतू साव को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*