जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसपी अनिल कुमार को दी गयी भावभीनी विदाई, याद किए गए खट्टे-मीठे अनुभव

चंदौली जनपद से प्रतापगढ़ जनपद के लिए हुए स्थानांतरण के बाद आज चंदौली पुलिस लाइन के नवीन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
 

चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक के रूप में सर्वाधिक गैंगस्टर के मुकदमे दर्ज करने और जिले में रक्तदान शिविर आयोजित करके लोगों की जान बचाने की पहल करने वाले डॉक्टर अनिल कुमार को आज पुलिस अधिकारियों ने भावभीनी विदाई दी। चंदौली जनपद से प्रतापगढ़ जनपद के लिए हुए स्थानांतरण के बाद आज चंदौली पुलिस लाइन के नवीन सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।


 
इस विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक के कार्य शैली की सराहना की तथा उनके साथ अपने खट्टे मीठे अनुभव बांटे। वहीं पुलिस अधीक्षक में भी अपने मातहत कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि स्थानांतरण एक सर्विस की एक प्रक्रिया है। आने वाले अधिकारी का सहयोग करें और इसी उत्साह के साथ काम करते रहें।

sp anil kumar

डॉ अनिल कुमार इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व समस्त क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस विभाग के समस्त शाखा प्रभारी अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान विनय कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक सदर चन्दौली द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के साथ किये कार्यों तथा मार्गदर्शन पर बड़ी बारीकियों के साथ प्रकाश डालते हुये सम्बोधित किया गया।

अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चन्दौली द्वारा भी साथ मिलकर सम्पादित किये गये कार्यों का विस्तृत उल्लेख करते हुये बधाई तथा विदाई दी गयी। साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सदर, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, थाना प्रभारी,समस्त शाखा प्रभारी सहित भारी संख्या में पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*