वसूली करने वाले दो सिपाहियों को SP चंदौली ने हटाया, ये था मामला
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के सैयदराजा कोतवाली क्षेत्र में 112 नंबर पर कार्यरत दो सिपाहियों पर वसूली करने का आरोप लगने के कारण पुलिस अधीक्षक ने 112 के दोनों सिपाहियों का तबादला कर दिया है।
बताते चलें कि सैयदराजा थाना क्षेत्र के भतीजा डलिया मार्ग पर 112 में कार्यरत सिपाही विजय कुमार तथा राजेश कुमार द्वारा शराब के ठेके के पास सिविल ड्रेस में धन उगाही के मामले को लेकर ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया था।
मामला बढ़ता देख ग्रामीणों सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझा बुझा कर थाने ले आई और मामले को रफा-दफा कर दिया । लेकिन इस मामले की भनक जब पुलिस अधीक्षक को लगी हो उन्होंने सैयदराजा थाने प्रभारी से सारी सच्चाई को जानने के बाद दोनों सिपाहियों को इस जगह से हटाने का आदेश जारी कर दिया है।
बताया जा रहा है कि विजय कुमार को धीना थाना क्षेत्र में तथा राजेश कुमार को चकिया क्षेत्र में ट्रांसफर करते चेतावनी दी गयी है कि ऐसी दोबारा शिकायत मिलने पर और भी कड़ी कार्रवाई होगी।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*