चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनता में सुरक्षा की भावना विकसित करने और जिले की कानून व्यवस्था को परखने के लिए रात्रि के साथ-साथ बोर में भी पुलिस की मौजूदगी और लोगों की जांच पड़ताल के लिए सड़क पर निकलना शुरू कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आज सुबह भोर में 4:00 बजे सड़क पर निकल गए और उन्होंने आने जाने वाले लोगों से बातचीत की तथा कुछ लोगों की चेकिंग और तलाशी भी करवाई। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक नहीं बताया कि जनपद वासियों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु लगातार विभिन्न कार्यवाही/अभियान संचालित करने सहित सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाते रहे हैं।
उसी क्रम में रात्रि भ्रमण व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के साथ ही तड़के सुबह 04 बजे औचक निरीक्षण व चेकिंग करने का कार्य किया जा रहा है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*