क्राइम मीटिंग में बोले कप्तान- ध्यान देकर इन पर करें काम, नहीं तो हो जाएगी कार्रवाई
चंदौली जिले में जनपद में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था एवं आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आज मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक प्रेमचन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारीगण, संयुक्त निदेशक अभियोजन/शासकीय अधिवक्ता, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सीएफओ/एसएफओ एवं समस्त थाना प्रभारियों एवं समस्त सम्बन्धित शाखा प्रभारी के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई।
गोष्ठी के दौरान आगामी त्यौहारों, श्रावण मास आदि को सकुशल शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने पर चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार, दहेज हत्या व गैगेस्टर एक्ट के लंबित गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया गया।
अनावरण हेतु शेष अपराधों के शीघ्र अनावरण हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यवाही किये जाने एवं वाछिंत अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिये गये। जनपद व थाना स्तर पर टॉप 10 अपराधियों को चयनित कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही करने, जमानत पर बाहर आए अपराधियों की लगातार निगरानी करने, बीट प्रभारी व बीट आरक्षी को प्रतिदिन अपने बीट में जानें, भ्रमण करने, लोगों से मिलने, आवश्यक सूचनाओं का संकलन करने तथा प्राप्त किसी भी महत्वपूर्ण सूचना से सर्वसम्बन्धित को अवगत कराने तथा आवश्यक कार्यवाही कराने, किसी भी प्रकार के मादक पदार्थ का निर्माण, बिक्री व परिवहन सहित पशुतस्करी किसी भी कीमत पर कहीं न होने देने की बात समझायी गयी। साथ ही सभी थाना प्रभारियों को चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया।
विवेचना की समीक्षा एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया गया। जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, रात्रि गश्त हेतु निर्देश दिये गये।
इसके अलावा थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, सौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने हेतु निर्देशित किया गया।
थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने तथा थाने पर आने वाली प्रत्येक महिलाओं के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराने, सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने आदि हेतु निर्देशित किया गया।
शासन व मुख्यालय स्तर पर परिपत्रों के माध्यम से निर्गत निर्देशों पर आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*