जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसपी साहब की क्राइम मीटिंग में वही पुराना राग, सबको एक जैसी हिदायतें

 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने जनपद के समस्त अधिकारी, थाना प्रभारी एवं सम्बन्धित शाखा प्रभारीगण के साथ पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में अपराध समीक्षा बैठक की गई। थाना प्रभारियों को समय से विवेचना निस्तारण एवं संबंधित क्षेत्राधिकारीगण को इसकी लगातार समीक्षा हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, प्रभावी रात्रि गश्त हेतु निर्देश दिये गये। अपराधी प्रवृत्ति/अराजकतत्वों के विरुद्ध कार्यवाही करने, आबकारी विभाग से समन्वय स्थापित कर चेकिंग व कार्यवाही करने, जनपद के सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान व तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने, यातायात व्यवस्था को बनाए रखने, ओवरलोड/डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने, प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, शौम्य व्यवहार करने तथा शिकायत/समस्या का समाधान अविलम्ब करने हेतु निर्देशित किया गया।

SP Chandauli Crime

बैठक में एसपी द्वारा सभी को कड़े शब्दों में सभी को निर्देशित किया गया कि ऑनलाइन/सत्यापन से सम्बन्धित समस्त आवेदनों का निस्तारण तय समय सीमा के अन्दर की जाए यदि ऐसा नहीं होता है कठोर कार्यवाही की जायेगी साथ ही अब तक के लम्बित समस्त ऐसे प्रार्थना पत्रों का निस्तारण 03 दिवस में करने हेतु निर्देशित किया गया।

थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा थाने पर आने वाली प्रत्येक महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराने हेतु निर्देशित किया गया। शासन व मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों पर अविलंब आवश्यक कार्यवाही किये जाने हेतु भी निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों व थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वर्तमान समय पर नवरात्रि पर्व चल रहा तथा आगे भी लगातार विभिन्न पर्व/त्यौहार हैं। त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन कर कार्यक्रमों आदि के आयोजकों से बात एवं थानों पर पीस कमेटी की बैठक कर समस्याओं आदि की जानकारी प्राप्त कर उसका ससमय समाधान कराने सहित सभी को आवश्यकता दिशा-निर्देश दें दिए जाएं।

SP Chandauli Crime

सभी थानाध्यक्षों व अन्य अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए शान्ति एवं सौहार्द पूर्वक समस्त त्यौहारों/कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने व सुदृढ़ कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त उपस्थित अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण से कार्यालय/थानों पर संसाधनों एवं वस्तुओं की कमियों आदि की जानकारी प्राप्त कर सम्बन्धित को अविलंब उपलब्ध करवाने तथा साफ-सफाई व उचित रखरखाव हेतु निर्देशित किया गया।

SP Chandauli Crime

           इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक सदर, क्षेत्राधिकारी सदर/सकलडीहा/चकिया/नौगढ़,  संयुक्त निदेशक अभियोजन/शासकीय अधिवक्ता, जिला आबकारी अधिकारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सीएफओ/एसएफओ, समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं सम्बन्धित शाखा-कार्यालय के प्रभारी गण उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*