जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

जनता दर्शन में आए फरियादियों की SP ने सुनी फरियाद, जनसुनवाई के दौरान 18 शिकायत हुई प्राप्त, किया गया तत्वरित निस्तारण ​​​​​​​

प्रतिदिन की जा रही जनसुनवाई के क्रम में आज डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं व शिकायतों को सु
 

चंदौली जिले में प्रतिदिन की जा रही जनसुनवाई के क्रम में आज डॉ0 अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक चंदौली सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना व चौकी प्रभारियों द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याएं व शिकायतों को सुना गया। 

जनसुनवाई के दौरान कुल 18 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें पारिवारिक सम्बंधी विवाद 03, भूमि विवाद सम्बंधी 06,साइबर सम्बंधी 01 एवं अन्य 08 शिकायतें प्राप्त हुई। शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास किया गया। अन्य विभागों से सम्बंधित प्रकरणों में सम्बंधित विभाग से समन्वय कर शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा। 

janta Darshan

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदौली द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि जनसुनवाई व महिला हेल्पडेस्क को और अधिक प्रभावशाली बनाये ताकि पीड़ित व शिकायतकर्ता को अनावश्यक रुप से अपने थाने से पुलिस कार्यालय आने की आवश्यकता न हो। साथ ही सभी को यह भी निर्देश दिये गये कि जिस समस्या का समाधान थाना स्तर से हो सकता है उनका समाधान थाना स्तर पर ही समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करें।

 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*