दीपावली की पूर्व संध्या पर एसपी साहब ने की कदमताल, कोतवाली सैयदराजा के इलाकों में गश्त
भीड़ भाड़ वाले स्थानों एवं सर्राफा बाजार में पैदल गश्त
वाहन चेकिंग करने पर दिया जोर
पुलिसकर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था को सुदृढ बनाये रखने हेतु पर्याप्त पुलिस बल के साथ कोतवाली सैयदराजा क्षेत्रान्तर्गत भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा छोटे चौराहे से बड़ा चौराहे, सर्राफा बाजार, मुख्य बाजार में पैदल गस्त एवं वाहन चेकिंग की गयी।
एसपी द्वारा आमजनमानस से संवाद कर शासन के द्वारा जारी गाइडलाइनों से सभी को अवगत कराया तथा सभी से आपसी भाईचारा, शान्तिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने व शांतिपूर्वक त्योहारों को मनाने की अपील की गई। साथ ही बताया गया कि त्यौहारों के दृष्टिगत संवेदनशील स्थलों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, सर्राफा बाजार, कस्बा, चौराहों आदि महत्वपूर्ण स्थलों पर विशेष सतर्कता रखते हुए सुरक्षा हेतु प्रभावी प्रबन्ध किए गए है। साथ ही पर्याप्त संख्या में पुरूष व महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी है।
इलाके के संवेदनशील स्थलों एवं सर्राफा बाजार में सीसीटीवी व ड्रोन कैमरों की व्यवस्था की गयी है। आवागमन के मार्गों, संवेदनशील स्थलों, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास प्रभावी मोबाइल पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है। स्थानीय अभिसूचना इकाई एवं अन्य अभिसूचना तंत्रों के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले विभिन्न असामाजिक, अवांछनीय एवं साम्प्रदायिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*