देखें तस्वीरें : SP चन्दौली ने दी सेवानिवृत्त हो रहे पुलिसकर्मियों को भावभीनी विदाई
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक ने एकबार फिर से अपने रिटायर हो रहे कर्मचारियों को से मिलकर सम्मान किया और सबको भावभीनी विदाई भी दी।
आज ये कर्मचारी रिटायर हो गए…
1- श्री आत्मा पाण्डेय (उ0नि0ना0पु0)
2- श्री गर्गमुनी राय (उ0नि0एलआईयू)
3- श्री विजय शंकर यादव ( उ0नि0ना0पु0)
4- श्री विन्ध्याचल यादव (उ0नि0ना0पु0)
5- श्री बच्चानन्द यादव (उ0नि0 ना0पु0)
6- श्री अमरनाथ यादव (उ0नि0 ना0पु0)
7- श्री दीनानाथ चौधरी (मु0आ0ना0पु0)
8- श्री नूरआलम (मु0आ0(पी0)
9- श्री काशीनाथ (मु0आ0ना0पु0)
10- श्री छेदीराम (मु0आ0ना0पु0)
11- श्री ज्ञानचंद (फालवर)
सभी को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारीगण द्वारा माला तथा अंगवस्त्रम पहनाकर सम्मानित किया गया तथा श्रीमदभागवतगीता भेंट के रुप मे प्रदान किया गया।
इससे पहले उपस्थित समस्त कर्मियों को जलपान कराने के बाद महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के विभाग से सम्बन्धित सभी प्रकार के कागजात/कार्य पूर्ण होने की जानकारी ली गई जिस पर सबका कार्य पूर्ण होना पाया गया।
महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के खुशहाल एवं निरोगी जीवन की कामना के साथ ही उक्त कर्मियों द्वारा पुलिस विभाग में कियें गये कार्यों आदि के लिए धन्यवाद दिया तथा भविष्य में पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार के सहायता व सहयोग की आवश्यकता पड़ने पर पूर्ण रूप से साथ व सहयोग देने का आश्वासन दिया गया।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*