जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

खेल दिवस पर मैच के खिलाड़ियों को कप्तान साहब ने दिया इनाम, बढ़ाया हौसला

 

चंदौली जिले की पुलिस ने आज खेल दिवस के अवसर पर एक वालीबॉल मैच खेला और एक दूसरे का हौसला बढ़ाने का कार्य किया। खेल दिवस पर हुए इस आयोजन से पुलिसकर्मी काफी प्रसन्न में देखे गए।

 बताया जा रहा है कि वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के सौजन्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के आदेश पर पुलिस लाइन में चंदौली पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच एक वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया था।

SP Chandauli honoured Policemen

 इस दौरान पुलिस अधीक्षक में मौके पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया तथा इस खेल में शामिल पुलिसकर्मियों को उचित पुरस्कार प्रदान करते हुए प्रोत्साहित भी किया।

 इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल लोगों को जोड़ने के साथ-साथ हमारे अंदर एक स्वच्छ प्रतिस्पर्धा पैदा करता है। इसलिए हर एक को खेल की भावना से खेल खेलना चाहिए।

SP Chandauli honoured Policemen

बताते चले की पुलिस लाइन में वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से रविवार को राष्ट्रीय खेल दिवस पर पुलिस  लाइन में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी के बीच  बालीवाल का मैच खेला आयोजन किया गया इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने टीमों का हौसला अफ़जाई किया और विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साह वर्धन किया । इस दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा हर इंसान के अंदर एक खिलाड़ी होना चाहिए और जीवन में एक खेल को जरूर अपनाना चाहिए। एक अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के माध्यम से अपने परिवार व देश का नाम गौरवांवित करता है।

SP Chandauli honoured Policemen
 उन्होंने कहा अच्छा खिलाड़ी अपने खेल के प्रति दिलचस्पी, उत्सुकता और सीखने की चाह रखता है। अच्छे खिलाड़ी को अपनी काबिलियत पर पूरा भरोसा होता है। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज क्षेत्राधिकारी सदर अनिल राय सहित पुलिस लाइन के अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*