SP ने संभाली चुनावी तैयारियों को खुद जांचने परखने की कमान, मौके पर ले रहे जायजा
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार विभिन्न तैयारियों का जायजा लिया जा रहा एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे ।
बताते चले कि आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को निष्पक्ष, सकुशल व शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराए जाने हेतु की जा रही तैयारियों एवं दिए गए निर्देश के अनुपालन का निरीक्षण लगातार स्वयं कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं उसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जनपद के उन स्कूलों/विद्यालयों का स्थलीय भ्रमण/निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया जिनको पुलिस/सुरक्षा बलों को ठहराने हेतु चयनित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं व सुविधाओं का जायजा लेने सहित सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। स्थानीय अभिसूचना इकाई व पुलिस बल द्वारा लगातार क्षेत्र में प्रत्याशियों, उनके समर्थकों व असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर तो रखी ही जा रही है। उसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा मुख्यालय के साथ-साथ जनपद के प्रत्येक थानों पर कॉल सेन्टर/वार रूम स्थापित कराया गया है।
जिसमें थाना क्षेत्र के प्रत्येक गांवों से संकलित लोगों के सम्पर्क नम्बर के लिस्ट की एक प्रति मुख्यालय द्वारा थानों को उपलब्ध कराया गया है। जहां से लगातार थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों से सीधे कॉल करके आवश्यक जानकारी प्राप्त करने सहित किसी भी अनैतिक/अवैध कार्यों, आदर्श आचार संहिता उलंघन, मतदाताओं को किसी भी प्रकार का दिया जा रहा प्रलोभन सहित अन्य समस्त आवश्यक सूचनाएं संकलित की जा रही है और बकायदा उसे रजिस्टर पर अंकित किया जा रहा है ।
जिसका पर्यवेक्षण सीधे सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी द्वारा किया जा रहा जिसका थाना बलुआ पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक द्वारा निरीक्षण किया गया तथा स्वयं एक व्यक्ति को फ़ोन कर जानकारी प्राप्त की गयी तथा किसी भी प्रकार सूचना/जानकारी आगे भी प्राप्त होने पर अवगत कराने हेतु प्रेरित किया गया।
पुलिस अधीक्षक सहित चन्दौली पुलिस के समस्त अधिकारी एवं थाना प्रभारीगण द्वारा लगातार भ्रमण/गश्त/बैठकें कर जनपद में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस/प्रशासन का सहयोग करने, किसी भी प्रकार की अफवाह व उन्माद फैलाने वालों के बारे में तत्काल 112 नम्बर अथवा संबंधित थाना प्रभारी को सूचित करने, आपसी सदभाव/शांति एवं सौहार्द बनाये रखने, किसी भी तरह के लालच व बहकावें में न आने एवं भयमुक्त होकर स्वेच्छा से कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव हेतु जारी निर्देशों/नियमों का पालन करते हुए मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही भी लगातार की जा रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*