SP ने सैयदराजा थाने का भी जाना हाल, गायब महिला सिपाही की लिखा दी रपट, मुंशी को बोले- ‘आउट हो जाओगे’
tds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_showtds_top_like_show
चंदौली जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा अचानक रात्रि में सैयदराजा थाने के औचक निरीक्षण करके थाने के बारे में कई सुझाव व निर्देश दिए गए। साथ महिला हेल्प देख की गायब मिली महिला सिपाही की पुलिस अधीक्षक ने रपट लिखवा दी।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सबसे पहले गुरूवार की रात में सैयदराजा थाना का औचक निरीक्षण किया गया। रात्रि में औचक निरीक्षण करने से थाने की कई खामियां अपने आप उजागर हो गयीं।
एसपी साहब के निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला सिपाही की अनुपस्थित पायी गयी। इस पर एसपी साहब बहुत नाराज हुए और तत्काल उसके खिलाफ रपट लिखने का फरमान सुना दिया।
इतना ही नहीं थाने के मौजूद मुंशी द्वारा सारे कार्यों और गतिविधियों की जानकारी दिए जाने पर एसपी अमित कुमार ने उसे भी जमकर फटकार लगाई और कहा कि यदि सारी बैटिंग मुंशी द्वारा ही की जाएगी तो उसे भी तत्काल आउट ही होना पड़ेगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*