जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

महिलाओं को परेशान करने वालों की खैर नहीं, हर शिकायत को गंभीरता से देखें थाना प्रभारी

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने आज अपने कार्यालय में जनसुनवाई की और सभी थाना प्रभारियों सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व चौकी प्रभारियों द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को सुनने के लिए कहा।
 

कार्यालय में SP ने की जनसुनवाई

लोगों को दिया मामले में सही कार्रवाई का भरोसा

शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर जोर

लापरवाह लोगों की खैर नहीं
 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने आज अपने कार्यालय में जनसुनवाई की और सभी थाना प्रभारियों सहित समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व चौकी प्रभारियों द्वारा जनता दर्शन में आये फरियादियों की समस्याओं व शिकायतों को सुनने के लिए कहा। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों के शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का प्रयास करने के लिए सभी को निर्देशित किया।  

पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा मंगलवार को मुख्यालय स्थित अपने कार्यालय में जनपद के विभिन्न थाना व कोतवाली क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों की शिकायतों को एक एक करके गंम्भीरता पूर्ण तरीक़े से सुन उनकी शिकायतों व समस्याओं को गुणवत्ता पूर्ण समयबद्ध तरीके से मौके पर जाकर विधिपूर्वक निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए दूरभाष पर संबंधित थाना व कोतवाली प्रभारियों को निर्देशित किया। 
 

SP Chandauli Jan Sunvayee

इस दौरान उन्होंने आदेशित करते हुए कहा कि जांच अधिकारी आने वाली शिकायत का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों की जांच कर तत्काल प्रभाव से न्यायोचित तरीक़े से निस्तारित करे। ताकि शिकायत कर्ता संतुष्ट हो सके और उसे न्याय के लिए मुख्यालय स्थित न आना पड़े । पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा गया कि निस्तारण व न्याय दिलाने के मामलो में लापरवाही पाए जाने व आवेदक के साथ किसी भी शासकीय सेवक द्वारा अभद्रतापूर्वक व्यवहार किये जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद के सभी थाना व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को शिकायतकर्ता से समय समय पर जनसामान्य की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में फ़ीडबैंक लिए जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही कार्यालय में आये हुए शिकायत कर्ताओं ने न्याय क्षेत्र में  प्रभावी कार्यवाही औऱ निस्तारण हेतु दिए गए आदेशों के पालन कर लोगों को संतुष्ट करने वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की।

SP Chandauli Jan Sunvayee

पुलिस अधीक्षक डॉ.  अनिल कुमार ने कहा कि जनसुनवाई की प्रत्येक शिकायत हमारे लिये महत्वपूर्ण है। भले ही वह शिकायत अन्य विभाग से संबंधित क्यों ना हो। उसके समाधान के लिये हमारे द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जाना है। संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर उनका निराकरण कराया जाना है, ताकि कोई भी आवेदक निराश ना रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*