पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनीं 33 शिकायतें, निस्तारण के दिए सख्त निर्देश

पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे का जनता दर्शन
सभी शिकायतों पर तत्काल एक्शन के आदेश
जनसुनवाई में आने वाले लोगों से नम्रता से पेश आएं पुलिसकर्मी
चंदौली आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा आज पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई आयोजित की गई। इस अवसर पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं प्रस्तुत कीं, जिनका पुलिस अधीक्षक ने गंभीरता से संज्ञान लिया।

जनसुनवाई के दौरान कुल 33 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें भूमि विवाद से जुड़ी 5, पारिवारिक विवाद की 2 और अन्य प्रकार की 26 शिकायतें शामिल रहीं। पुलिस अधीक्षक ने प्रत्येक फरियादी से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और उन्हें न्यायोचित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का आश्वासन दिया।

श्री लांग्हे ने संबंधित थाना प्रभारियों व राजपत्रित अधिकारियों से स्वयं वार्ता कर समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि, "जनता की शिकायतों का शीघ्र और निष्पक्ष निस्तारण ही चंदौली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है।"
पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनसुनवाई में आने वाले नागरिकों से विनम्रता व शिष्टाचार के साथ व्यवहार किया जाए। साथ ही, प्रत्येक शिकायत को पूरी संवेदनशीलता से सुनकर, तथ्यों के आधार पर उचित विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनसुनवाई के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने यह संदेश दिया कि वह आम जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर और संवेदनशील है तथा हर फरियादी को न्याय दिलाने के लिए तत्पर है। श्री लांग्हे की यह पहल जन विश्वास को और मजबूत करती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*