जनता की समस्याओं को लेकर सजग दिखे पुलिस अधीक्षक, 22 प्रार्थना पत्रों पर दिया तत्काल निर्देश

जनता की समस्याओं को हल करने की पहल
सजग दिखे पुलिस अधीक्षक
22 प्रार्थना पत्रों पर दिया तत्काल निर्देश
चंदौली जिले में जनता की समस्याओं के त्वरित और न्यायोचित समाधान की दिशा में पुलिस प्रशासन पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहा है। इसी क्रम में दिनांक 18 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक चंदौली श्री आदित्य लांग्हे ने पुलिस कार्यालय में जनता दर्शन के तहत जनसुनवाई की। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं और तत्काल संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।

जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण और फरियादियों को त्वरित न्याय दिलाना ही चंदौली पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने हर थानाक्षेत्र से आए आवेदकों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और सभी मामलों में व्यक्तिगत रूप से संबंधित पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश जारी किए।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधीनस्थ अधिकारियों को यह भी सख्त निर्देश दिए कि जनसुनवाई में आने वाले प्रत्येक नागरिक के साथ शिष्ट और संवेदनशील व्यवहार किया जाए, और प्रत्येक शिकायत की गंभीरता से जांच कर गुण-दोष के आधार पर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
जनसुनवाई में आज कुल 22 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें कई तरह की शिकायतें आयीं....
भूमि विवाद – 04
पारिवारिक विवाद – 02
अन्य प्रकार के विवाद – 16
पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश मौके पर ही दिए गए।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*