जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एसपी साहब अभी भी करते हैं रातों में चेकिंग, बीती रात लिया नौबतपुर से पड़ाव तक का हाल

वाहन चेकिंग के बाद पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा देर रात भारी पुलिस बल के साथ जनपद में भ्रमण कर संदिग्धों की जांच की।
 

SP ने सोमवार की देर रात्रि किया दौरा

बिना पूर्व सूचना के बिहार बॉर्डर के नौबतपुर पहुंचे कप्तान

फिर पड़ाव तक का किया औचक निरीक्षण

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा सोमवार की देर रात्रि बिना पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण कर बिहार बॉर्डर के नौबतपुर से पड़ाव तक जनपदीय शांति एवं सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों के ड्यूटी प्वॉइंट को चेक किया गया।

sp chandauli

इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा देर रात थाना अलीनगर अन्तर्गत चकिया तिराहे पर थाना मुगलसराय थाना अलीनगर व थाना बबुरी की पुलिस टीम के साथ संयुक्त संदिग्ध वाहनों का सघन चेकिंग अभियान चला कर की संदिग्धों वाहनों की चेकिंग किया गया । जहां पर दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों की तलाशी ली गई तथा कागजों की जांच की गई । पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रिपलिंग कर रहे बाइक सवारों के चालान काटकर यातायात नियमों का पालन करने की हिदायत दी। साथ ही चार पहिया वाहनों की सघन चेकिंग कर बिना सीट बेल्ट एवं ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने की दशा में वाहन चालकों के चालान काटे।

sp chandauli

यातायात नियमों के प्रति किया गया जागरूक

इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान आमजन को यातायात नियमों को पालन करने के प्रति जागरूक किया गया। जैसे- नशे की हालत में वाहन न चलाने, निर्धारित मानक से अधिक सवारी न बैठाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, अवयस्क को वाहन न चलाने दें। वाहन चेकिंग के बाद पुलिस अधीक्षक चन्दौली श्री आदित्य लांग्हे द्वारा देर रात भारी पुलिस बल के साथ जनपद में भ्रमण कर संदिग्धों की जांच की। भ्रमण के उपरांत सम्बन्धित क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र के सभी शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनको सख्त हिदायत भी देने की निर्देश भी दिये।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*