जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

नए पुलिस कप्तान ने की व्यापारियों के साथ पहली मीटिंग, इन पर हुई चर्चा

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में मासिक गोष्ठी में सर्व प्रथम एक दूसरे का परिचय कर समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
 
लिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल की बैठक 

चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में आज पुलिस लाइन्स चन्दौली स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी बन्धुओं/उद्यमियों/सर्राफा व्यवसाईयों के साथ मासिक गोष्ठी में सर्व प्रथम एक दूसरे का परिचय कर समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

Sp chandauli meeting

 गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा व्यापारी बन्धुओं को पुलिस की तरफ से सुरक्षा का माहौल प्रदान करने का पूरा विश्वास दिलाया गया तथा यह भी कहा गया कि कोई भी किसी भी समय किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत पुलिस से बता सकता है जिसका गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाएगा और वो हर व्यक्ति के लिए हर समय उपस्थित हैं। इसके अतिरिक्त महोदय द्वारा व्यापारी वर्ग से अपनी-अपनी दुकानों मे सी0सी0टी0वी0 कैमरे आदि लगवाने व किसी संदिग्ध व्यक्ति आदि के दिखाई देने पर तुरन्त पुलिस को सूचित करने हेतु अपील करने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

Sp chandauli meeting

उक्त बैठक में जनपद के समस्त थाना क्षेत्र के व्यापार मण्डल के पदाधिकारी/व्यापारी बन्धु/उद्यमी  एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*