जिले में रात में चल रहा है चेकिंग अभियान, पकड़े जा रहे हैं इस तरह के लोग

जिले भर में पुलिस कर रही है चेकिंग
बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग का अभियान
a ये हैं जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देश
चंदौली जनपद में पुलिस ने जिले के कानून व्यवस्था को और मजबूत करने तथा अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सभी थाना क्षेत्र में बैरियर लगाकर चेकिंग का अभियान शुरू किया है। इस दौरान पुलिस संदिग्ध वस्तुओं और संदिग्ध व्यक्तियों के साथ-साथ संदिग्ध के वाहनों की जोरदार तरीके से चेकिंग कर रही है। साथ ही साथ शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों और बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने लोगों का चालान भी किया जा रहा है।

जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के निर्देशन में जनपद में संदिग्धों व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्धारित स्थान पर लगे बैरियर अस्थाई रहेंगे तथा समय समय पर इनके स्थान को बदल कर थानाक्षेत्र के अन्य स्थानों लगातार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जाएगी।
इसी क्रम में सोमवार की रात में जनपद के समस्त थानों द्वारा भारी पुलिस बल के साथ जगह-जगह पर सदिंग्ध वस्तुओं, व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की गयी। वाहन चेकिग अभियान के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले और तेज रफ्तार गाड़ी चलाने वालों पर भी शिकंजा कसा गया। साथ ही साथ नाबालिग बच्चों द्वारा वाहन चलाने और बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालो को चिन्हित कर उन पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*