चंदौली में शुरू हुयी नए तरीके चेकिंग, सड़क पर ऐसे गाड़ी रोकेगी पुलिस
पुलिस अधीक्षक ने बैरियर लगाकर चेकिंग करने का दिया फरमान
हर थाने के खास रास्तों पर चेकिंग
जानिए कहां बने हैं कितने बैरियर
चंदौली जिले के पुलिस अधीक्षक द्वारा बैरियर लगाकर जिले में चेकिंग अब तलाशी के कार्य की शुरुआत करवा दी गई है। जिले में अलग स्थानों पर एक सप्ताह के लिए अस्थायी बैरियर बनाकर लगाकर चेकिंग करने का कार्यक्रम मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। इस दौरान अलग-अलग स्थानों गाड़ियों को रोककर चेकिंग पर जाएगी।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में संदिग्धों व अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने हेतु जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों में एक सप्ताह के लिए प्वाइंट निर्धारित करते हुए बैरियर लगाकर चेकिंग कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। निर्धारित स्थान पर लगे बैरियर अस्थाई रहेंगे तथा समय समय पर इनके स्थान को बदरल कर थानाक्षेत्र के अन्य स्थानों पर चेकिंग कराई जाएगी। जहां पर लगातार पुलिस टीम द्वारा चेकिंग की जाएगी।
इसी क्रम में थाना चन्दौली में-03,थाना सैयदराजा-01,थाना कन्दवा-01, थाना मुगलसराय-01, थाना अलीनगर-03, थाना बबुरी-03, थाना सकलडीहा-01,थाना बलुआ-03, थाना धानापुर-01,थाना धीना-03,थाना चकिया-02,थाना शहाबगंज -01,थाना इलिया-01,थाना नौगढ़-02, व थाना चकरघट्टा-02 स्थानों पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*