जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

SP ने परेड की सलामी ली, सुरक्षा व्यवस्था और फिटनेस पर दिया विशेष जोर

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाया गया। इसके साथ ही ड्रोन कैमरा टीम को लगातार इंस्पेक्शन करने के भी निर्देश दिए गए।
 

पुलिस अधीक्षक ने ली साप्ताहिक परेड की सलामी

शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस के लिए करवाई गई दौड़

पीआरवी वाहनों एवं आपातकालीन उपकरणों का किया गया निरीक्षण

चंदौली जिले में आज शुक्रवार को  पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा पुलिस लाईन  में साप्ताहिक शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के पश्चात् शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई।

SP Chandauli
इसके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के द्वारा पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया तथा प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों व उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें। पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आमजनमानस की सुरक्षा और सेवा में समर्पित रहें।

SP Chandauli

बताते चलें कि साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा  ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाया गया। इसके साथ ही ड्रोन कैमरा टीम को लगातार इंस्पेक्शन करने के भी निर्देश दिए गए। व परेड़ में सम्मलित सभी जवानों से शस्त्रों की साफ-सफाई व खोलने व जोड़ने का भी अभ्यास कराया गया।

SP Chandauli

पुलिस लाईन निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय, शस्त्रागार, बैरक, भोजनालय, निर्माणाधीन भवनों व परिवहन शाखा आदि को चेक किया। शस्त्रागार प्रभारी को शस्त्रों की साफ-सफाई रखने व गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

SP Chandauli

उपरोक्त परेड के दौरान कृष्णा मुरारी शर्मा क्षेत्राधिकारी लाइन, राजेश कुमार राय क्षेत्राधिकारी सदर, राजीव सिसोदिया क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर, राम बेलास प्रतिसार निरीक्षक, रमेश कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक धीना, दयाराम गौतम प्रभारी निरीक्षक कन्दवा, मिर्जा रिजवान बेग थानाध्यक्ष शहाबगंज मय हमराह व समस्त थानों व पुलिस लाइन में नियुक्त पुलिस अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*