जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

सैयदराजा थाना पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने समाधान दिवस सुनी लोगों की फरियाद

जैसे ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लोगों की समस्या सुनाई शुरू की तो कुल पांच फरियादियों ने अपनी समस्या अलग-अलग क्षेत्र की बताई।
 

राजस्व विभाग से संबंधित मिली सभी शिकायतें

पांच शिकायतों में एक का भी नहीं हो पाया निस्तारण

टीम बनाकर मामले की जांच में जुटी पुलिस

चंदौली जिले के सैयदराजा थाना समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सुनी लोगों की फरियाद और  थाना प्रभारी मुकेश तिवारी को त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया।

आपको बता दें कि सैयदराजा थाना समाधान दिवस पर पुलिस अधीक्षक का समाधान दिवस पूर्व से निर्धारित था जिसकी सूचना मिलते ही लोग पुलिस अधीक्षक के आने का इंतजार कर रहे थे और उनकी आने की खबर मिलते ही फरियादियों के चेहरे पर खुशी का देखने को मिल रही थी।

SP Chandauli

बताते चलें कि जैसे ही पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने लोगों की समस्या सुनाई शुरू की तो कुल पांच फरियादियों ने अपनी समस्या अलग-अलग क्षेत्र की बताई। जिसमें सारी समस्याएं राजस्व से संबंधित होने के कारण पुलिस अधीक्षक द्वारा संबंधित मामले का राजस्व अधिकारी व पुलिस विभाग की टीम को बनाकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया ।

वहीं कहा कि यदि जिस मामले में दोनों पक्ष द्वारा मारपीट का मामला सामने आ रहा है। तो ऐसे मामले में दोनों पक्ष के लोगों के ऊपर 107 /116 की कार्यवाही कर उन्हें पाबंद कर दिया जाए ताकि किसी प्रकार की मारपीट ना कर सके।

SP Chandauli

पुलिस अधीक्षक के सामने कुल पांच शिकायतें मौके पर पड़ी जिसमें सभी शिकायतों के लिए टीम को रवाना कर दिया गया और पहले की सारी शिकायतों को थाना प्रभारी द्वारा निस्तारित करने की बात कही गई।

SP Chandauli

इस दौरान सैयदराजा थाना प्रभारी मुकेश कुमार तिवारी  , वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष कुमार यादव उप निरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे । इसके साथ ही राजस्व विभाग की टीम में सैयदराजा नायव तहसीलदार चित्रसेन यादव वी कानूगो अजीत सिंह तथा क्षेत्र के लेखपाल भी थाना दिवस में मौजूद रहे।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*